न्यूज11 भारत
देश लगातार तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. बता दें कि देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रीसर्च सेंटर में आधुनिक रूप से तैयार सर्जिकल रोबोट को इंस्टॉल किया गया है. इस सर्जिकल रोबोट सिस्टम को भारतीय मेड-टेक स्टार्ट-अप SSI ने लॉच किया है. इसका नाम SSI मंत्रा है. इस रोबोट को डिजाइन डॉ. सुधीर पी श्रीवास्तव ने किया है. जो विश्व विख्यात रोबोटिक कार्डियक सर्जन हैं.
बता दें कि SSI मंत्रा मौजूदा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम की तुलना में आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स और ऐप्लीकेशन्स से लैस है और सस्ता भी है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस सर्जिकल रोबोट सिस्टम से देश और दुनिया भर में सर्जरी के तरीके में क्रान्तिकारी बदलाव आएगी.
बता दें कि मंत्रा की मदद से अबतक सफलतापूर्वक 26 ऑपरेशन को अंजाम दिया जा चुका है. अब ये रोबोट सर्जरी के आधुनिक तरीके को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं. डॉ. सुधीर रावल, मेडिकल डायरेक्टर, RGCI ने कहा, ‘‘मैंने कई मरीज़ों पर SSI मंत्रा सिस्टम का उपयोग किया है. इसका परफोर्मेन्स बहुत अच्छा है और कई जटिल ऑपरेशन्स में मैंने इसका इस्तेमाल किया. आने वाले समय में देश और दुनिया भर के मरीज़ इस गुणवत्तापूर्ण एवं किफ़ायती तकनीक से लाभान्वित होंगे’.
क्या है SSI मंत्रा?
SSI मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम, आधुनिक तकनीकी फीचर्स से लैस एक मॉड्युलर मल्टी-आर्म सिस्टम है. इसमें 3-5 रोबोटिक आर्म्स का उपयोग किया जाता है, साथ ही इसमें ओपन-फेस अर्गोनोमिक सर्जन कमांड सेंटर, 32 इंच का बड़ा 3डी एचडी मॉनिटर, 23 इंच का 2 डी टच पैनल होता है, जिस पर मरीज़ से जुड़ी सभी जानकारी डिस्प्ले होती है. साथ ही एक वर्चुअल रियल टाईम इमेज और होलोग्राफिक डाईकोम इमेज के सुपर इम्पोज़िशन की क्षमता भी होती है. विज़न कार्ट टीम को 3 डी एचडी व्यू देता है, जिससे सर्जन के दौरान बेहतर सुरक्षा और दक्षता को सुनिश्चित कर सकता है.
मॉड्युलर रोबोटिक आर्म के द्वारा आवश्यकतानुसार आर्म्स का उपयोग किया जा सकता है. इससे सर्जिकल ऑपरेशन्स में किसी तरह के टकराव की संभावना नहीं रहती. इसमें 30 विभिन्न प्रकार के रोबोटिक एंडो सर्जिकल उपकरण होते हैं, जिनका उपयोग कार्डियक सर्जरी सहित विभिन्न प्रकार की सर्जरियों में किया जा सकता है. इसके बेहतरीन डिज़ाइन एवं अनुकूल फीचर्स के चलते लर्निंग कर्व छोटा होता है.