न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अगले कुछ दिन मौसम के रंगीन और रोमांचक होने वाले हैं. कहीं बारिश की फुहारें तो कहीं गरजती बिजली. ऐसे में झारखंडवासियों के लिए गर्मी से राहत की खबर हैं. राज्यभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 29 मई तक झारखंड के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा. राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और वज्रपात की संभावना हैं.
आज तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
24 मई को मौसम विभाग ने राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे कि रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया हैं. इसके साथ ही कई इलाकों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं. विभाग ने पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.
रांची, चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, पलामू, हजारीबाग समेत अन्य जिलों में गरज के साथ तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई हैं. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जिसके बाद इन क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं.
तेज रफ्तार हवाएं और झमाझम बारिश का सिलसिला जारी
गिरिडीह, गढ़वा, चतरा, खूंटी, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, साहिबगंज, गोड्डा और जामताड़ा में आज तेज हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटे कि रफ्तार से चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को घर में रहने और सतर्क रहने की सलाह दी हैं. पिछले 24 घंटे में कोल्हान क्षेत्र में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जहां जगन्नाथपुर में सबसे ज्यादा 57 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. रांची के कई हिस्सों में भी छिटपुट बारिश देखी गई, जिससे मौसम सुहावना बना रहा.