न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में सरकारी शराब दुकानों के संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया हैं. अब इन दुकानों की जिम्मेदारी प्लेसमेंट एजेंसियों से हटाकर होमगार्ड जवानों को सौंप दी गई हैं. यह फैसला रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर लिया गया हैं.
रांची जिले में इस समय कुल 166 खुदरा शराब दुकानें संचालित हो रही है, जिनमें 76 विदेशी शराब की, 41 देशी शराब की और 49 कंपोजिट (विदेशी + देशी) शराब की दुकानें शामिल हैं. इन दुकानों पर सुचारू संचालन और निगरानी के लिए 367 होमगार्ड जवानों की तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं.
प्रशासन द्वारा तैयार योजना के अनुसार, 76 विदेशी शराब दुकानों पर प्रत्येक पर 3 जवान तैनात किए जाएंगे यानी कुल 228 जवान. वहीं 41 देशी शराब दुकानों पर प्रत्येक पर 1 जवान यानी कुल 41 जवान और 49 कंपोजिट दुकानों पर प्रत्येक पर 2 जवान यानी कुल 98 जवान होंगे. डीसी द्वारा होमगार्ड समादेष्टा को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शराब दुकानों की संचालन प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने और किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए यह कदम जरुरी हैं. फिलहाल नियमावली लागू होने में करीब 2 महीने का समय लगेगा, तब तक प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए संचालन को लेकर गड़बड़ी की आशंका बनी रहती हैं. इसलिए अब शराब दुकानों की निगरानी और संचालन का जिम्मा होमगार्ड जवानों को सौंपा जा रहा है, ताकि न सिर्फ कानून-व्यवस्था बनी रहे, बल्कि बिक्री और स्टॉक के आंकड़ों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.