Sunday, Jul 13 2025 | Time 03:08 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


सिल्ली में बारिश बनी कहर, ठाकुर लोहार का घर जमींदोज; प्रशासन मौन

सिल्ली में बारिश बनी कहर, ठाकुर लोहार का घर जमींदोज; प्रशासन मौन

अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत

सिल्ली/डेस्क:
 लगातार हो रही भारी बारिश ने सिल्ली प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में कहर बरपा दिया है. कोकालगाम निवासी ठाकुर लोहार का घर पूरी तरह से ढह गया है, जिससे उनका परिवार बेघर हो गया है.  बारिश के चलते कई अन्य ग्रामीणों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है. 



पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. ठाकुर लोहार ने बताया कि उनके पास अब ना रहने की जगह है और ना ही खाने का कोई समुचित प्रबंध. इधर मामले को लेकर भाजपा सिल्ली मंडल अध्यक्ष अंबुज रजक एवं पतराहातू मंडल अध्यक्ष भागीरथ महतो ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा है.


उन्होंने कहा कि "चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता आज जनता की मुसीबत में गायब हैं. जिन लोगों के घर गिर गए हैं, उन्हें अब तक राहत की कोई सुविधा नहीं मिली है." दोनों नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए.

 

 


 

अधिक खबरें
सिल्ली में महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:34 PM

सिल्ली थाना अंतर्गत बासुडीह गांव में नन्द किशोर महतो की 20 वर्षीय पत्नी निवेदिता देवी ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिल्ली पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि शुक्रवार रात

BREAKING: आईएएस मनोज कुमार को मिला पंचायती राज विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:01 PM

सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड, रांची के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार, भा.प्र.से. (झाः2006) को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, पंचायती राज विभाग, झारखण्ड, रांची के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

भारत फाइनेंस ने बहरागोड़ा में 80 महिलाओं के साथ की ठगी, महिलाएं आवेदन लेकर पहुंचीं थाने, जांच में जुटी पुलिस
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 9:34 PM

बहरागोड़ा :बहरागोड़ा में भारत फाइनेंस द्वारा ग्रुप संख्या 193 एवं 240 के ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों खाता संख्या में लगभग 80 महिलाएं शामिल है. शनिवार को समस्या को लेकर महिलाएं थाना पहुंचे. थाना में भारत फाइनेंस नामक कंपनी के खिलाफ लिखित आवेदन सौंपा है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. लिखित

बुढ़मू डीएवी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 9:07 PM

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बुढ़मू में दिनांक 10 जुलाई से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र सेवा, अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता जैसे गुणों का विकास करना था.

Jharkhand Weather Update: झारखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 13 से 15 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:24 PM

झारखंड में आगामी 13 से 15 जुलाई के बीच भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है.