अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: लगातार हो रही भारी बारिश ने सिल्ली प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में कहर बरपा दिया है. कोकालगाम निवासी ठाकुर लोहार का घर पूरी तरह से ढह गया है, जिससे उनका परिवार बेघर हो गया है. बारिश के चलते कई अन्य ग्रामीणों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है.
पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. ठाकुर लोहार ने बताया कि उनके पास अब ना रहने की जगह है और ना ही खाने का कोई समुचित प्रबंध. इधर मामले को लेकर भाजपा सिल्ली मंडल अध्यक्ष अंबुज रजक एवं पतराहातू मंडल अध्यक्ष भागीरथ महतो ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि "चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता आज जनता की मुसीबत में गायब हैं. जिन लोगों के घर गिर गए हैं, उन्हें अब तक राहत की कोई सुविधा नहीं मिली है." दोनों नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए.