न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले के लुगु पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 209 कोबरा बटालियन के जवान प्रनेश्वर कोच शहीद हो गए. शहीद जवान का पार्थिव शरीर रांची के राज अस्पताल लाया गया, और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
मुठभेड़ में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली सब-जोनल कमांडर कुंवर मांझी मारा गया
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आईजी ऑपरेशन, डॉक्टर माइकल राज एस ने बताया कि सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि नक्सली लुगु पहाड़ क्षेत्र में सक्रिय हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन शुरू किया, जिससे यह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली सब-जोनल कमांडर कुंवर मांझी मारा गया. इसके अलावा, मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की भी मौत हो गई, जिसकी वजह की जांच की जा रही है. मौके से एक AK-47 राइफल सहित कई अन्य नक्सली सामान बरामद किए गए हैं.
थोड़ी देर में दी जाएगी श्रद्धांजलि
प्रनेश्वर कोच असम राज्य का निवासी था और 209 कोबरा बटालियन का हिस्सा था. उनकी शहादत पर राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई है. खबरों के मुताबिक, थोड़ी देर में राज्यपाल श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबल इस मुठभेड़ की विस्तृत जांच कर रहे हैं.