न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी है. रांची के बिजली विभाग की इस लापरवाही की वजह से बिजली उपभोक्ताओं को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं के हाथ जब गलत बिल पहुंचेगा तो वे परेशान होंगे ही। बिल ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि करोड़ों रुपयों में पहुंच रहा रहा है। एक घर मालिक के उस समय होश उड़ गये जब उसके पास 27 करोड़ 48 लाख का बिजली बिल पहुंच गया. एक अन्य उपभोक्ता के पास 1 करोड़ 47 लाख का बिल. आया है.
ऐसा नहीं है कि बिल देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़े हुए हैं, बिजली विभाग में भी हड़कंप मच गया है. क्योंकि वे जानते हैं कि यह उनकी ही गलतियों का नतीजा है. अब बिजली विभाग के अधिकारी अपनी गलती सुधारने के लिए कंज्यूमर के घर की दौड़ लगा रहे हैं. यह मान भी लिया जाये कि बिजली विभाग अपनी गलती सुधार ले, लेकिन उपभोक्ताओं को जो भारी परेशानी और तनाव झेलना पड़ रहा है, उसका निदान क्या बिजली विभाग के पास है.
रांची के एच ई सी इलाके के सेक्टर 2 इलाके में यह बिजली बिल आया है. आप भी देखिये...