न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान प्रदेश के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सुबह 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे. मुख्य समारोह में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे, जिसे लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतेज़ाम किए जा रहे है.
राजधानी रांची में होने वाले राजकीय कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां की गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी अतिरिक्त बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. समारोह में व्यवस्था बने रहे इसके लिए सभी को कार्ड जारी किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए ब्लू, नारंगी और हरा कार्ड जारी किया गया है. साथ ही इनके वाहनों के लिए कार पास जारी किया गया है. कार पास के आधार पर वाहनों की पार्किंग कि जाएगी.
बता दें कि रांची में 57 सब इंस्पेक्टर, 500 लाठी बल, 50 महिला 2 कंपनी RAF, 01 यूनिट टीजी और 2 बीडीडीएस के साथ रांची जिला बल के जवान तैनात होंगे. वही प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष अलर्ट है और सभी जिलों को दिशा-निर्देश दिए गए है.