न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और दिशोम गुरु शिबू के श्राद्ध-कर्म का विधि-विधान सम्पन्न कराया. इस अवसर पर सीएम ने अपना मुंडन भी कराया. मौके पर सोरेन परिवार के अन्य सदस्य गण और रिश्तेदार भी उपस्थित थे. सीएम हेमंत सोरेन ने श्राद्ध-कर्म के शेष संस्कारों को पूर्ण करने के लिए अपने परिवार जन और रिश्तेदारों से विचार-विमर्श भी किया.
बता दें कि लम्बी बीमारी के बाद आदिवासियों के लोकप्रिय नेता शिबू सोरेन का दिल्ली गंगाराम अस्पताल में 4 अगस्त को निधन हो गया था. उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा में उनके श्राद्ध-कर्म के संस्कारों को सम्पन्न कर रहे हैं.