देश-विदेशPosted at: अगस्त 14, 2025 जम्मू के किश्तवाड़ में मौत बन कर बरसे मेघ, आसमान से आयी आफत में 15 लोगों की मौत
राहत और बचाव कार्य तेज, मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर भारत में बादलों का कोहराम मचा हुआ है. उत्तराखंड और हिमाचल में आफत की हो रही बारिश जम्मू-कश्मीर पहुंच गयी है. जम्मू के किश्तवाड़ा में बादल फटने की घटना के बाद कोहराम मच गया है. बादल फटने की घटना के हुई मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 15 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. जान-माल की कितना क्षति हुई है, फिलहाल इसका आकलन लगाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के मोर्चे पर लग चुका है। आकाशीय घटना के बाद प्रभावित लोगों के चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था भी कर दी गयी है.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार बादल फटने की घटना के बाद किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है, सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र में मचैल माता यात्रा का शुरुआती बिंदु रहा है. बचाव और राहत कार्य तेज कर दिया गया है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी अलर्ट का भी संकेत दिया है. इस अलर्ट के बाद सुरक्षा के उपायों को बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 27.48 करोड़ का बिजली बिल देखकर कंज्यूमर के होश उड़े, रांची बिजली विभाग की घोर लापरवाही