झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 हाथियों के झुंड ने बुढ़मू की मक्का पंचायत में मचाया उत्पाद, मंधनिया टोला में एक घर को किया ध्वस्त
न्यूज11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: गुरुवार रात में हाथियों के झुंड ने मक्का पंचायत के सिरम के मंधनिया टोला में स्थित मतिया गंझू के घर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया. मतिया गंझू के घर के चार कमरा को छतिग्रस्त कर घर में रखा धान चावल सहित खाद्य सामग्री को चट कर गए. मुखिया देवलाल मुंडा और दीपक कुमार ने पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री दिया. सारले पंचायत के बारूबेड़ा में सोमा मुंडा, पोंडा मुंडा, टीभू मुंडा और सेलगा मुंडा के घर को छतिग्रस्त कर घर में रखा खाद्य सामग्री खा गए. मुखिया सुमित्रा देवी ने हरसंभव सहयोग करने की बात कही. केरेडारी के हुदूर में दो घर को छतिग्रस्त किया. शुक्रवार को हाथियों का झुंड तिलैया टोला के सामने हुदूर जंगल में डेरा जमाए हुए थे.