प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग ए डिवीजन फुटबॉल लीग के तहत आज खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फुटबॉल अकैडमी और जैगुआर फुटबॉल क्लब, केरेडारी आमने-सामने थे. पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. मैच का फैसला ट्राईबेकर (पेनल्टी शूटआउट) से किया गया, जिसमें फुटबॉल अकैडमी ने जैगुआर एफसी को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
शानदार डिफेंस, कड़ा मुकाबला
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक मुद्रा में दिखीं. खेल में कई बार गोल के मौके बने, लेकिन दोनों टीमों के डिफेंडरों और गोलकीपरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा. मैच का हर मिनट दर्शकों के लिए रोमांच से भरा रहा.
ट्राईबेकर बना निर्णायक
नियमित समय में गोल न हो पाने की स्थिति में मैच ट्राईबेकर में गया, जहाँ फुटबॉल अकैडमी ने 4-1 की निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की. जैगुआर एफसी केवल एक ही पेनल्टी शॉट को गोल में बदल सकी.
‘चंदू’ की चमक, बने मैन ऑफ द मैच
फुटबॉल अकैडमी के डिफेंडर नंदकिशोर यादव उर्फ ‘चंदू’ को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. उन्होंने पूरे मैच में विपक्षी हमलों को रोके रखा और ट्राईबेकर में निर्णायक गोल भी किया.
रेफरी और दर्शकों की मौजूदगी
मैच में मुख्य रेफरी अशोक कुमार, सहायक रेफरी सुरेंद्र राम, शशि कुमार, और विकास दास थे. वहीं, आयोजन संघ की ओर से नज़रुल हसन भैया, मुरारी, सरफराज अहमद, सुरेंद्र शुक्ला, उमेश कुमार, और सफीउल्लाह ने व्यवस्था संभाली.
मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
हजारीबाग फुटबॉल अकैडमी की यह जीत न सिर्फ उनकी टीम स्पिरिट को दर्शाती है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के जुनून और टैलेंट की झलक भी पेश करती है. अब देखना यह होगा कि सेमीफाइनल में टीम अपनी लय को बरकरार रख पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 7 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार