न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सरला बिरला युनिवर्सिटी के छात्रों का इस वर्ष का प्लेसमेंट कापी दमदार रहा, नौकरी पाने में यहां के छात्र कीर्तीमान गढ दिया है. पूरे देश भर से कई नामी गिरामी कंपनी ने यहां का छात्रों को बेहतर पैकेज पर नौकरी दी है. यूनिवर्सिटी के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक एवं माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन के डायरेक्शन में विवि का प्लेसमेंट में विभाग लगातार छात्रों का करियर संवारने में प्रयासरत रहा है.
इस वर्ष अभी तक विवि के अलग-अलग संकायों के 417 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है.
इस वर्ष कड़ी स्पर्धा के बीच विवि के विद्यार्थियों ने डेलोइट, एक्सेंचर, टीसीएस, विप्रो, डी मार्ट, स्ट्रेडा, बिरला ओपस, लीप , चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, क्रॉस लिमिटेड, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बर्जर पेंट्स, आर्टेक एलएलपी, टाटा कैपिटल, टाटा एआईजी, फर्स्ट चॉइस रेडीमिक्स, ईएसएल स्टील लिमिटेड वेदांता जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.
टीसीएस बीपीएस में विवि के 67, एसेंचर में 28, टाटा कैपिटल में 32, अर्नेस्ट एंड यंग मे 13, टीसीएस स्मार्ट और इग्नाइट मे 19, विप्रो डब्ल्यूआईपीएल में 17, इनटेलीपाट में 16, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल में 10, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में 10, हाइक एजुकेशन में 10, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड में 4, आईडीबीआई बैंक में 5, अपोलो टायर्स लिमिटेड में 17 और डीमार्ट में 6 विद्यार्थियों का चयन किया गया है.