झारखंडPosted at: जुलाई 02, 2025 राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नवाटोली बुढ़मू में बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे
5 डिसमिल जमीन में बना विद्यालय जर्जर हालत में
न्यूज 11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नवाटोली बुढ़मू में 80 से अधिक नामांकित बच्चें जानजोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे है. जानकारी के अनुसार मात्र 5 डिसमिल जमीन पर संचालित विद्यालय भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है. मानसून शुरू होते ही विद्यालय भवन का प्लास्टर झड़ने लगा है. कक्षा संचालन के दौरान कभी भी कोई घटना घट सकती है. विद्यालय की सचिव मनोरमा टोप्पो ने बताया कि भवन की मरम्मति के लिए विभाग में पिछले वर्ष आवेदन दिया गया था और आज भी आवेदन दिया गया है. अभियंता विजय राय ने बताया कि मरम्मति के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है लेकिन फंड के कमी के कारण कार्य नहीं हुआ है. डीएसई ने बताया कि जल्द ही भवन की मरम्मत की जाएगी.
यह भी पढ़ें: गांडेय में साईं होटल से अवैध शराब बरामद, होटल संचालक गिरफ्तार
https://www.news11bharat.com/illegal-liquor-recovered-from-sai-hotel-in-gandey-hotel-operator-arrested/jharkhand/news/68749.html