झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती पिता शिबू सोरेन से करेंगे मुलाकात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक, उनके पिता और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिबू सोरेन, जिन्हें सम्मानपूर्वक 'गुरूजी' कहा जाता है, पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा पूरी तरह पारिवारिक बताया जा रहा है और वे अस्पताल में पिता का हालचाल लेने पहुंचेंगे. फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अस्पताल या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.