प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार समेत बोर्ड के अधिकारियों ने शनिवार को प्रखंड के करियातपुर गांव में संचालित करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर एवं पदमा सरिया में लघु उत्पादन ईकाई का भ्रमण किया गया . भ्रमण के दौरान क्लस्टर में चल रहे उत्पादन कार्य की जानकारी क्लस्टर डायरेक्टर द्वारा दी गई . करियातपुर ब्रास मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर एमएसएमई विभाग के स्फूर्ति योजना अंतर्गत लगाई गई है. भ्रमण के क्रम में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे ब्रास एवं कांसा के बर्तन में उनकी कुशल कारीगरी देखकर उनकी जमकर प्रशंसा की. साथ ही क्लस्टर को सुचारू रूप से चलाते रहने एवं उत्पादन को बढ़ाने हेतु कई दिशानिर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर बोर्ड के जिला समन्वयक श्रीश त्रिपाठी एवं प्रखंड समन्वयक ईचाक ब्लॉक कॉर्डिनेटर संजीत मिश्रा, करियतपुर ब्रास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के अध्यक्ष बुधन साव, विनय कुमार, उपेन्द्र साव, जितेंद्र साव, बिक्रम कुमार, बिपिन कुमार, महेंद्र साव, विकास कुमार, मिथिलेश साव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.