झारखंडPosted at: अगस्त 06, 2025 छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: जेल में बंद दो निदेशकों की जमानत याचिका पर सुनवाई, 13 अगस्त को होगी बहस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद शराब कंपनी श्री ओम साईं ब्रिवरीज प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशक अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा की जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान जांच एजेंसी ACB ने केस डायरी और अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया.
अब इस याचिका पर अगली बहस 13 अगस्त को होगी. दोनों आरोपियों ने 10 जुलाई को अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. ACB ने 7 जुलाई को अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इन पर नियमों को ताक पर रखकर शराब की आपूर्ति करने और संबंधित अधिकारियों को कमीशन देने के गंभीर आरोप हैं. गिरफ्तार दोनों निदेशक श्री ओम साईं ब्रिवरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं.