न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट में आज आशीष ब्रदर्स(ओडिशा) बनाम असजल फुटबॉल क्लब (केरल) के बीच खेला गया, जिसमें आशीष ब्रदर्स (उड़ीसा) ने असजल फुटबॉल क्लब (केरल) को 1-0 से हरा कर दूसरे चक्र में प्रवेश कर लिया.
इस मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर सिमडेगा पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार शास्त्री विशिष्ट अतिथि के तौर पत्रकार संघ के सचिव विकास साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, पत्रकार संघ के सक्रिय सदस्य अनुज कुमार साहू वह अन्य अतिथि के तौर पर लचरागढ़ फुटबॉल खेल समिति के उपाध्यक्ष आशीष साहू, रहे. टूर्नामेंट के मंच संचालक श्याम सुन्दर मिश्रा को मुमताज आलम की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया.
24 अगस्त को दो मैच रखा गया है. जिसमें पहला मैच राउरकेला रेड(ओडिशा) बनाम न्यू स्टार गड़गड़बाहर(झारखण्ड) के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच अल फतेह ठेठईटांगर( झारखण्ड) बनाम रेड आर्मी गुमला( झारखण्ड) के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी सदस्य अपना योगदान दे रहे है.