झारखंडPosted at: मई 05, 2025 महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी मोहम्मद अजीम पर आरोप गठित, 21 मई से दर्ज होगी गवाही
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महिला की हत्या करने के मामले में आरोपी मोहम्मद अजीम पर आरोप गठित हुआ. अपर न्याययुक्त कुलदीप की कोर्ट में 21 मई से दर्ज गवाही होगी.अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का कोर्ट ने आदेश दिया. घटना को लेकर मृतिका की मां शहनाज खातून ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के अनुसार मृतिका सीमा परवीन अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ पत्थलकूदवा में किराए के मकान में रहती थी. 25 नवंबर 2024 को सीमा का शव पंखा लटका पाया गया था.. प्राथमिकी में कहा गया था कि पुराना केस उठाने को लेकर सीमा पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. केस उठाने को तैयार नहीं होने पर हत्या की गई. जिसका आरोप मोहम्मद अजीम, मोहम्मद आलम, सीमा परवीन, रेशमा परवीन, कलाम अंसारी और जुलेखा खातून पर लगाया गया था. हालांकि मामले में आरोप गठित एक आरोपी मोहम्मद अजीम पर ही हुआ था.