आशीष शस्त्री/ न्यूज़11 भारत,
सिमडेगा/ डेस्क: विधायक भूषण बाड़ा ने चंपाई सरकार के बजट की प्रशंसा की है. विधायक ने कहा कि पहली बार गाँव में अखाड़ा का निर्माण करने एवं वाद्य यंत्र की घोषणा की गई है. जो हमारी संस्कृति को बचाए रखने के लिए आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगी.
विधायक ने कहा कि चंपाई सरकार ने उभरते खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये प्रतियोगिता का आयोजन करने की भी घोषणा की है. इससे स्थानी खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच मिलेगा.विधायको ने कहा कि बजट में किसानो और गर्भवती महिलाओ के लिए कई योजना लाई गई है. वहीं महिलाओ के लिए भी कई योजना लाकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त करते हुए सम्मान दिया गया है. कृषि को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने कई अहम योजनाएं लाई है. उन्होंने कहा कि बजट में दो लाख तक किसानों की कर्ज माफ़ी की योजना लाइ गई है. 20 लाख अबुआ आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे बाद हर गरीबों का अपना पक्का मकान होगा. राज्य सरकार ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी सम्मान देने का काम किया है. बजट में निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि का मानदेय बढ़ाने का प्रावधान रखा गया है. वहीं 2500 आंगनवाड़ी भवन का निर्माण होगा, 19 नये महाविद्यालय खोलने, सर्वजन पेंशन योजना में एससी, एसटी और महिला के लिये उम्र सीमा 50 वर्ष किया गया है.
इससे महिलाओं को जीविकोपार्जन करने में काफी सहुलियत होगी. डीलर कमीशन की राशि 100₹ प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150 रु प्रति क्विंटल करने की योजना की भी विधायक ने सराहना की. वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की जगह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली देने की घोषणा बजट में की गई है.