न्यूज 11 भारत
खलारी/डेस्क: केडीएच खेल मैदान में रैंबो क्लब के द्वारा चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो और विशिष्ट अतिथि बिगन सिंह भोगता, खान प्रबंधक राघवेंद्र गांधी, समाजसेवी रोहन गंझू, श्रमिक नेता गोल्डन प्रसाद यादव, नरेश गंझू, राम लखन गंझू ने किया. सबसे पहले संयुक्त रूप से खेल ध्वज फहराया गया. इसके बाद अतिथियों के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को किक मारकर खेल की शुरुआत की गई. इससे पूर्व आए हुए अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने कहा कि फुटबॉल का खेल प्राचीन जमाने से ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाला खेल है. झारखंड में भी फुटबॉल खेल काफी लोकप्रिय है. यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल में अपनी पहचान बन चुके हैं . प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चित इलेवन बनाम केएफसी कुसुम टोला के बीच खेला गया. जिसमें चित इलेवन की टीम एक गोल से विजयी रही. इस मैच के मैन ऑफ द मैच अर्जुन उरांव को चुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर प्रकाश महतो, रामजतन गंझू, राजकुमार गंझू, राजू सिंह, राजकुमार मुंडा, सुनील कुमार, इंद्रदेव ठाकुर, राज बहादुर, महेंद्र गंझू सहित कई लोग मौजूद थे.