आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा: सिमडेगा जिले में पुलिसिंग बेहतर से बेहतर हो सके इसको लेकर सिमडेगा एसपी एम अर्शी के द्वारा उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्य परायणता एवं सकारात्मक सोच वाले कर्मियों को प्रत्येक सप्ताह पुरस्कृत करने एवं उनके मनोबल को बढाने हेतु पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार का आरंभ किया गया.
इस सप्ताह सिमडेगा के बानो थाना में पदस्थापित आरक्षी (899) पीयूष होरो को उनके उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्य परायण्ता एवं सकारात्मक सोच के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. आज एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने पीयूष को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. बताया गया कि पीयूष के द्वारा अपनी ड्यूटी पूरे लगन और कुशलता के साथ किया जाता रहा है.