न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिला की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने के उद्वेश्य से सिमडेगा पुलिस द्वारा यातायात बाइक पुलिसिंग सेवा शुरू की गई. सिमडेगा सदर थाना परिसर से आज सिमडेगा एसपी एम अर्शी के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर यातायात बाइक पुलिसिंग सेवा की शुरुआत की गई.
एसपी सिमडेगा ने बताया कि यातायात बाइक पुलिस शहर के साथ साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करेगी. साथ हीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क करने वालों पर भी कारवाई करते हुए वाहन पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करेगी. यातायात बाइक पुलिसिंग सेवा का दूरगामी सुखद परिणाम जिले में देखने को मिलेगा.
बता दें कि आप व्यवस्थित वाहनों की पार्किंग और सड़कों पर सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जिले में सड़क हादसों के ग्राफ को बढ़ा दी थी. यातायात बाइक पुलिसिंग जिले में ट्रैफिक कंट्रोल कर लेगी तो निश्चित रूप से सड़क हादसों में भी कमी नजर आने लगेगी. मौके पर डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह, एसडीपीओ बैजू उरांव, मेजर रंजीत सिंह, सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक सहित कई लोग मौजूद रहे.