न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं कक्षा के परिणाम की शीघ्र ही घोषणा कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करीब-करीब पूरा हो चुका है. जिसके मध्येनजर पर आशा है कि नतीजे जल्द तैयार कर घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसी खबरे भी समाने आ रही है कि नतीजे मई माह के पहले हफ्ते में घोषित हो सकते हैं. बरहाल, छात्रों को इस बात का खासा ख्याल रखना होगा कि रिजल्ट से जुड़ी सही तारीख और समय जानने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे.
इन स्टेप्स को कर करें रिजल्ट चेक
2. जिसके बाद CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 तक पहुंचने के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर पेज पर पहुंचने के बाद सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
4. फिर निर्दिष्ट फ़ील्ड में अपना रोल नंबर या पंजीकरण नंबर दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करके आगे बढ़ें
5. अब CBSE कक्षा 10 का परिणाम तुरंत स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6. आखिरी और अहम बात भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट करवा ले.