झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 27, 2025 रांची के युवती पर पेट्रोल डालने का मामला, अमन श्रीवास्तव गैंग ने आरोप को किया खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कांके थाना क्षेत्र में युवती पर पेट्रोल डालने के मामले पर अमन श्रीवास्तव गैंग ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज कर दिया हैं. गैंग ने कहा पार्किंग विवाद पेट्रोल कांड से कोई लेना देना नहीं है. गैंग से जुड़े आशुतोष नाम के युवक ने msg और कॉल कर पूरे घटना से इनकार किया. रांची पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रहा है. घटना में शामिल अपराधी को रांची पुलिस चिन्हित कर रहा है.
यह भी पढ़े: जेपीएससी परिणाम ने धांधली का आरोप लगाने वाली भाजपा को दिखाया आईना - धीरज दुबे