झारखंडPosted at: मई 17, 2025 11वीं JPSC रिजल्ट पर अभ्यर्थियों का बढ़ता सब्र, राज्यपाल से की मुलाकात, 10 दिनों की डेडलाइन तय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की 11वीं परीक्षा के अभ्यर्थियों का सब्र अब धीरे-धीरे टूटता जा रहा हैं. इसी कड़ी में कई अभ्यर्थियों ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग की. राज्यपाल ने यह आश्वासन दिया है कि 10 दिनों में रिजल्ट जारी होगा. यानी अभ्यर्थी अब 27-28 मई तक का इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा है कि अगर रिजल्ट जारी नहीं होता है तो हमारे आंदोलन की रूपरेखा तय हैं. बड़े पैमाने पर 10 से 12 दिनों के बाद हमारा आंदोलन देखने को मिलेगा.