न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर गांव के पास स्थित जंगल में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ इतनी जोरदार थी कि नक्सली पीछे हटने को मजबूर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार कई नक्सलियों को फायरिंग में गोली लगी है. वहीं सुरक्षाबलों को घटनास्थल से नक्सलियों के कई सामान भी मिले हैं.
घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. साथ ही इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. पलामू पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबल गश्त पर जंगल गई थी. इस दौरान अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसका जवाब देते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही.
सर्च अभियान दौरान नक्सलियों ने की फायरिंग
बता दें कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का 10 लाख का इनामी कमांडर शशिकांत के नेतृत्व में एक दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू के एसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सर्च अभियान शुरू किया गया था. सर्च अभियान में पलामू पुलिस मनातू के होटवार जंगल में पहुंची. इसी क्रम में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.