न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जेपीएससी मेंस परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है . बुधवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने जेल मोड़ स्थित जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने मांग की कि आयोग जल्द से जल्द 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के मेंस रिजल्ट को प्रकाशित करे.
अभ्यर्थियों का कहना है कि बीते 10 महीनों से परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं, जिससे उनका मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान हो रहा है . कई प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट भी लंबे समय से लंबित हैं, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका है . प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों ने यहां तक कहा कि लगातार अनदेखी और देरी से वे मानसिक रूप से टूट चुके हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं . जेपीएससी कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष और समयबद्ध प्रक्रिया की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द रिजल्ट जारी नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज होगा.