न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ (SSF) के जवान की संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह 5.25 बजे की बताई जा रही है. मृतक जवान की पहचान शत्रुघ्न विश्वककर्मा के तौर पर हुई है. फ़िलहाल इस घटना की वजह सामने नहीं आई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर परिसर से गोली चलने की आवाज आई थी. गोली की आवाज सुनकर साथी सुरक्षाकर्मी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि जवान को गोली लगी हुई थी तुरंत घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. जहां जवान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मच गया. जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा वह अंबेडकरनगर के रहने वाले थे. घटना की सुचना मिलने के बाद आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है. फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने भी मौके पर पहुंचकर जांच मामले की.