राजीव तिवारी/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के फकीराडीह पंचायत के डायनवसिया गांव में अबुआ आवास योजना के तहत मकान का निर्माण हो रहा था. वन विभाग की टीम ने निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चला दिया. निर्माणाधीन मकान के पिलर को तोड़ दिया. मकान पर बुलडोजर चलता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. जेसीबी को कब्जे में ले लिया.
अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल
भंडरिया प्रखंड के अधिकारी, कर्मचारी और फकीराडीह पंचायत के मुखिया की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने लगे हैं. अधिकारियों ने वन विभाग की जमीन पर योजना का लाभ कैसे दे दिया ?पीड़ित महिला ही अब प्रशासन से पूछ रही की उसे योजना का लाभ कैसे मिला. गरीब परिवार ने घर का सपना देखा. सरकार ने उस सपने को साकार किया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से सपना अधर में लटक गया.
हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई
वन विभाग की टीम पर जिन लोगों ने हमला किया है उन लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में है. गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.