अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होटल आदर्श के सभागार में "पुलिस-पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग 2025" का आयोजन किया गया. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की. बैठक में जिले के व्यापारी, व्यवसायी, चेंबर पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी और समाजसेवी शामिल हुए. एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान मिल सके और अपराध नियंत्रण में सहयोग मिले. उन्होंने कहा कि गढ़वा के व्यवसायियों से पुलिस को भी कुछ अपेक्षाएं हैं. जैसे अपराध की सूचना देना, सीसीटीवी लगाना, और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करना. बैठक के दौरान व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा. जिनमें ट्रैफिक जाम, चोरी की घटनाएं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और बाजार क्षेत्र में पुलिस की नियमित गश्ती जैसे मुद्दे प्रमुख रहे. इस पर एसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समस्या के समाधान को लेकर गंभीर है और एक्शन लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि इस प्रकार की समन्वय बैठकें भविष्य में भी की जाएंगी और उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने सभी व्यवसायियों से आग्रह किया कि पुलिस के साथ मिलकर गढ़वा को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाए रखने में योगदान दें.