सुमित कुमार पाठक /न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू के 52 धारा स्थित खटाल में लखन यादव की भैंस 11 हजार वॉल्ट बिजली पॉल के चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई. बताया जाता है कि सोमवार रात 12:00 बजे कि यह घटना है उसके बाद पतरातू क्षेत्र में बिजली बाधित रही. मंगलवार को जब बिजली मिस्त्री बिजली का तार जोड़ने के प्रयास कर रहे थे उसे समय खटाल के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया.
विरोध को देखते हुए बिजली मिस्त्री ने पतरातू थाना से संपर्क किया पतरातू थाना पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर खटाल निवासियों को समझ कर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाया. भैस के मालिक ने बताया कि भैस कि लागत लगभग 80 हजार रुपए में खरीदी गई थी. उन्होंने प्रशासन से सहयोग करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- करंट लगने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम