न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 26 डीएसपी के ट्रांसफर और पोस्टिंग का निर्णय लिया है. इस संबंध में गृह विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है. कई अनुमंडलों में एसडीपीओ की नई पदस्थापनाएं की गई हैं, जिसमें अलय वत्स को मुजफ्फरपुर -1 पूर्वी मुजफ्फरपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
शैलेश प्रीतम को बनमनखी का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है, जबकि सुनीता कुमारी को पुपरी का एसडीपीओ बनाया गया है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में एएसपी के पद पर तैनात किया गया है. इसके अलावा, शिवहर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद सिंह को बीएमपी 16 में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.
बिहार पुलिस अकादमी में हिलसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार को वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, निगरानी में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार को झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. नालंदा में साइबर क्राइम के डीएसपी ज्योति शंकर को पूर्णिया सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 बनाया गया है, जबकि कुमार ऋषि राज को हिलसा का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.