बिहारPosted at: अगस्त 07, 2025 चारपहिया दिव्यांग वाली स्कूटी पर लदी 51 लीटर देशी चुलाई शराब सहित एक महिला तस्कर गिरफ्तार, जेल
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
मोतिहारी /डेस्क: पीपरा पुलिस ने एक चार पहिया दिव्यांग वाली स्कूटी पर 51 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर महिला चकिया थाना के बड़ा बैसाहा गांव निवासी बबलू सहनी की पत्नी प्रमिला देवी है. पीपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया स्कूटी पर शराब की तस्करी कर बेदिबन मधुबन गांव में एक खेप पहुंचाई जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते तस्कर को शराब व स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर को बुधवार को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं स्थानीय शराब तस्कर को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.