झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 11, 2025 विधवा बहु से देवर ने बनाया संबंध, गर्भवती होने पर खिलाई दवा, जहर देकर मारने का किया प्रयास, अंत में सीने में मार दी गोली

न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां थाना क्षेत्र के डुमरझारा निवासी सोमर साव के मृत पुत्र मुकेश साव की पत्नी किरण देवी की गोली मारकर उसके ससुराल वालों ने हत्या का प्रयास किया है. गंभीर हालत में महिला का इलाज बिहार के जमुई स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार महिला के सीने से गोली निकाल दी गई है परंतु महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के सम्बंध में बता दें कि एक वर्ष पूर्व किरण देवी के पति मुकेश साव की गावां-नवादा बॉर्डर पर स्थित जंगल में पिट पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद किरण ससुराल में ही रह रही थी. इधर कुछ दिन पूर्व सोमर साव के दूसरे पुत्र छोटू साव ने अपनी विधवा भाभी के साथ जबरन अवैध संबंध बनाया, जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात कराने के लिए उसे दवा खिला दिया स्थिति बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया. इसकी जानकारी मायके वालों को मिलने पर वे लोग घटना को ले नाराजगी जताई व 11 अप्रैल को बैठक करने वाले थे. इससे पूर्व 10 अप्रैल की रात को ही ससुराल वालों ने पहले किरण को जहर खिलाया जब वह नहीं मरी तो उसके सीने में गोली मार दी. इसकी खबर पाकर किरण की मां कबूतरी देवी गावां थाना पहुंची तो उसे पहले महिला का इलाज कराने की सलाह दी. अब गम्भीर स्थिति में किरण को जमुई के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां किरण की हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में किरण की मां ने कहा कि पहले उसकी बेटी के साथ उसके देवर ने अवैध संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हुई तो उसे दवा खिलाकर गर्भपात करवाया. 11 अप्रैल को वे लोग इस मामले को लेकर बैठक बेटी के ससुराल जाने वाले थे कि इससे पूर्व ही ससुराल वालों ने उसे जहर खिला दिया जब वह नहीं मरी तो उसके सीने में गोली मार दी. इस संबंध में उन्होंने गावां थाना में आवेदन देकर सोमर साव, उसकी पत्नी, बेटा छोटू साव आदि पर बेटी की हत्या का प्रयास करने व उसके साथ गलत करने की शिकायत की है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. गोली लगने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
