झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 24, 2025 Breaking: रातू रोड ओटीसी ग्राउंड सहदेव नगर राम मंदिर में बीते रात हुई चोरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रातू रोड ओटीसी ग्राउंड सहदेव नगर राम मंदिर में बीते रात चोरी की घटना हुई हैं. चोरों ने चोरी के बाद मंदिर के दोने में ही Zomato से खाना मंगवाकर खाया था. बताया जा रहा है कि करीब 70 हज़ार रुपये केस के साथ सोने चांदी के सामान की चोरी हुई हैं. चोरों के द्वारा Zomato से लजीज पनीर और लच्छा पराठा मंगाया था. मंदिर के तिजोरी के ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं. पंडरा ओपी थाना का मामला, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.