Sunday, Aug 24 2025 | Time 20:14 Hrs(IST)
  • चंदवा में एनएच से जोड़ने वाली बनहरदी-रेंची मुख्य पथ भारी बारिश में कई जगह बही, दर्जनों गांव के ग्रामीणों का टूटा संपर्क
  • चंदवा में एनएच से जोड़ने वाली बनहरदी-रेंची मुख्य पथ भारी बारिश में कई जगह बही, दर्जनों गांव के ग्रामीणों का टूटा संपर्क
  • चाईबासा चेम्बर की पन्द्रहवीं वार्षिक आमसभा संम्पन, पूर्ण बहुमत से पारित हुआ उपस्थापित प्रस्ताव
  • चाईबासा चेम्बर की पन्द्रहवीं वार्षिक आमसभा संम्पन, पूर्ण बहुमत से पारित हुआ उपस्थापित प्रस्ताव
  • संविधान में 130 वे संशोधन के खिलाफ कल सदन के बाहर और अंदर विरोध दर्ज कराएगा सतारूढ़ गठबंधन
  • चैनपुर में विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन, लोगों को दी गयी कानूनी सेवाओं और अधिकारों की जानकारी
  • चैनपुर में विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन, लोगों को दी गयी कानूनी सेवाओं और अधिकारों की जानकारी
  • संरक्षण के अभाव में खतरे में ऐतिहासिक धरोहर, महत्वपूर्ण स्थल होने के बावजूद किसी का ध्यान नहीं
  • संरक्षण के अभाव में खतरे में ऐतिहासिक धरोहर, महत्वपूर्ण स्थल होने के बावजूद किसी का ध्यान नहीं
  • चक्रधरपुर के झारखंड ग्रामीण बैंक केरा में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
  • सरकार से कोई विशेष मांग नहीं है, बल्कि वे केवल अपने समाज के लिए मान-सम्मान चाहते हैं: प्रवीण सिंह
  • सरकार से कोई विशेष मांग नहीं है, बल्कि वे केवल अपने समाज के लिए मान-सम्मान चाहते हैं: प्रवीण सिंह
  • बुधुडीह में स्व महेंद्र वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि की तैयारी पर बैठक
  • बुधुडीह में स्व महेंद्र वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि की तैयारी पर बैठक
  • नदी पार करने के क्रम में डूबी महिला, परिजनों में शोक की लहर
झारखंड


कोचिंग संस्थानों पर सख़्त और पारदर्शी नियमावली लागू करने की पासवा ने की हेमंत सरकार से मांग

मनमाना फीस पर नियंत्रण और कोचिंग समय हो निर्धारित - आलोक दुबे
कोचिंग संस्थानों पर सख़्त और पारदर्शी नियमावली लागू करने की पासवा ने की हेमंत सरकार से मांग

न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने झारखंड सरकार से मांग की है कि राज्य में कोचिंग संस्थानों पर सख़्त और पारदर्शी नियमावली लागू की जाए. उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के हित में अब कठोर कानून बनाना समय की मांग है. कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक बच्चों की भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नॉन स्कूलिंग किसी भी परिस्थिति में पूरी तरह से बैन होना चाहिए.एक महीने के अंदर कोचिंग छोड़ने वाले बच्चों का पूरा फीस वापस होने का प्रावधान किया जाना चाहिए, कोचिंग संचालन का समय द्वितीय पाली से रात्रि 8.00 बजे तक समय निर्धारित हो.

1. पंजीकरण और सरकारी अनुपालन 
 
आलोक दूबे ने कहा कि कोचिंग संस्थान राज्य शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार पंजीकृत हों और सभी सरकारी व स्थानीय प्राधिकरणों के दिशा-निर्देशों का पालन करें. जहां-जहां कोचिंग रेगुलेशन एक्ट लागू है वहां उसके तहत पंजीकरण अनिवार्य किया जाए. साथ ही हर साल संस्थानों का निरीक्षण और ऑडिट भी कराया जाए.
 
2. फीस और वित्तीय पारदर्शिता 
 
उन्होंने कहा कि फीस संरचना पूरी तरह पारदर्शी हो और इसे सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाए. हर भुगतान पर रसीद देना अनिवार्य हो तथा बीच सत्र में फीस बढ़ाने पर रोक लगे. रिफंड और कैंसलेशन की प्रक्रिया सरकार की नीति के अनुसार होनी चाहिए. किसी भी संस्थान को कैपिटेशन फीस, डोनेशन या छुपे हुए चार्ज लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
 
3. शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक 
 
पासवा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए योग्य और अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति हो तथा सभी शिक्षकों और स्टाफ का बैकग्राउंड वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए. क्लास का शेड्यूल और अवधि सरकार द्वारा तय सीमा से बाहर न जाए और एक बैच में निर्धारित संख्या से अधिक छात्रों को शामिल न किया जाए. आधी रात में सरप्राइज टेस्ट या अवैध क्लास पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. अध्ययन सामग्री प्रमाणिक हो और कॉपीराइट नियमों का पालन करे. वहीं, डिजिटल और ऑनलाइन क्लास प्लेटफॉर्म आईटी और शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप संचालित हों.
 
4. छात्र सुरक्षा और सुविधा 
 
उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए. कक्षाओं में सुरक्षित, स्वच्छ और हवादार वातावरण उपलब्ध कराया जाए. सभी कोचिंग संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे और उपस्थिति मॉनिटरिंग सिस्टम अनिवार्य हों. छात्राओं की सुरक्षा और शिकायत निवारण व्यवस्था प्रभावी हो. अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाए जाएं और उनका नियमित निरीक्षण हो. साथ ही स्वच्छ पेयजल, शौचालय और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी हो. परिवहन सुविधा यातायात नियमों के अनुसार होनी चाहिए और यदि हॉस्टल की सुविधा दी जाती है तो वह सुरक्षित, स्वच्छ और सरकारी मानकों के अनुसार हो. एंटी-रैगिंग और एंटी-बुलिंग नीति को सख़्ती से लागू किया जाए. छात्रों को मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और हर छात्र के लिए आईडी कार्ड और उपस्थिति रिकॉर्ड अनिवार्य किया जाए.
 
5. पारदर्शिता और जवाबदेही 
 
आलोक दूबे ने कहा कि संस्थान अभिभावकों को छात्रों की प्रगति की जानकारी नियमित रूप से दें और झूठे वादों या भ्रामक विज्ञापनों के जरिए छात्रों को गुमराह न करें. सभी संस्थानों में आपातकालीन और शिकायत निवारण हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित हों. छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखी जाए और डेटा प्रोटेक्शन नियमों का पालन किया जाए. जो संस्थान नियमों का उल्लंघन करें, उन पर भारी जुर्माना, निलंबन या लाइसेंस रद्द करने जैसी सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
 
6. कठोर कानून की मांग 
 
पासवा ने स्पष्ट कहा कि इन सभी बिंदुओं को लागू करने के लिए झारखंड सरकार को जल्द से जल्द कठोर कोचिंग रेगुलेशन कानून बनाना चाहिए. इससे न सिर्फ छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा बल्कि अभिभावकों को भी आर्थिक और मानसिक शोषण से मुक्ति मिलेगी.
 
7. स्कूलिंग को प्राथमिकता और कोचिंग की पूरक भूमिका
 
कोचिंग संस्थान किसी भी परिस्थिति में नॉन-स्कूलिंग मॉडल को बढ़ावा नहीं देंगे. प्रत्येक विद्यार्थी का विद्यालय में नामांकन होना अनिवार्य रहेगा और कोचिंग का संचालन इस तरह किया जाएगा कि यह उसकी नियमित स्कूल शिक्षा में बाधा न बने.
कोचिंग को केवल एक सहायक  और पूरक व्यवस्था के रूप में माना जाएगा, न कि विद्यालयी शिक्षा के विकल्प  के रूप में.
विद्यालय से प्राप्त होने वाली आधारभूत शिक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कोचिंग केवल अतिरिक्त अभ्यास, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, तथा विषयों की गहन समझ विकसित करने का माध्यम होगी.
 
8. कोचिंग का समय-निर्धारण
 
  • कोचिंग संस्थानों का संचालन केवल द्वितीय पाली में किया जाएगा, ताकि प्रात:कालीन समय विद्यार्थियों की विद्यालयी पढ़ाई के लिए सुरक्षित रह सके.
  • कोचिंग कक्षाओं की अधिकतम समय सीमा रात 8:00 बजे तक होगी और इसके बाद किसी भी प्रकार की कक्षा, टेस्ट या अतिरिक्त सत्र आयोजित नहीं किया जा सकेगा.
  • यह व्यवस्था विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित दिनचर्या प्रदान करेगी और उन्हें पर्याप्त आराम, खेलकूद तथा पारिवारिक समय भी उपलब्ध होगा.
  • इससे विद्यार्थियों पर अतिरिक्त शैक्षणिक दबाव नहीं पड़ेगा और उनकी विद्यालयी पढ़ाई का महत्व भी सुरक्षित रहेगा.
 
अधिक खबरें
दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन, दिल्ली विधानसभा नई दिल्ली में आज से हुआ शुरू
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 7:20 PM

दिल्ली विधानसभा नई दिल्ली में आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन शुरु हुआ है. बता दें कि अध्यक्ष झारखंड विधानसभा रबीन्द्रनाथ महतो इस सम्मेलन में भाग लिये.यह सम्मेलन वीर विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर हो रहा है .

चाईबासा चेम्बर की पन्द्रहवीं वार्षिक आमसभा संम्पन, पूर्ण बहुमत से पारित हुआ उपस्थापित प्रस्ताव
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 7:14 PM

स्थानीय पिल्लई टाउन हाल में चाईबासा चेम्बर की पन्द्रहवीं वार्षिक आमसभा संपन्न हुई. कार्यक्रम की तय रुपरेखा के अनुसार अपने निर्धारित समय से कार्यक्रम की शुरुवात हुई. सर्वप्रथम 21 सदस्यीय कार्यसमिति की मंच पर आमंत्रित किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खास विधायक प्रतिनिधि व झामुमो नेता के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या- बाबूलाल मरांडी
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 7:01 AM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा मरांडी सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के बाद आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.

संविधान में 130 वे संशोधन के खिलाफ कल सदन के बाहर और अंदर विरोध दर्ज कराएगा सतारूढ़ गठबंधन
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 6:54 PM

संविधान में 130 वे संशोधन के खिलाफ सतारूढ़ गठबंधन पूरक मानसून सत्र में कल सदन के बाहर और अंदर विरोध दर्ज कराएगा.

चैनपुर में विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन, लोगों को दी गयी कानूनी सेवाओं और अधिकारों की जानकारी
अगस्त 24, 2025 | 24 Aug 2025 | 6:51 PM

गुमला जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन, गुमला के संयुक्त प्रयास से चैनपुर प्रखंड परिसर में एक विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी सेवाओं और अधिकारों के बारे में जागरूक करना था.