झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 24, 2025 रांची में सहायक आचार्य पद के अभ्यर्थी CM आवास पहुंचे, JSSC पर अन्याय का आरोप लगाकर DV में शामिल करने की मांग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में आज सहायक आचार्य शिक्षक पद के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने कांके रोड स्थित CM आवास पहुंचे. अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य में 26,001 पदों पर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी. सभी अभ्यर्थी RAW मार्क्स में सफल होने के बावजूद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उन्हें रिजल्ट से बाहर कर दिया और दस्तावेज सत्यापन (DV) में शामिल नहीं किया. उनका कहना है कि आयोग के इस फैसले से योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उन्हें भी DV में शामिल किया जाए और नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है और इसी कमी को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियां निकाली गई थीं. अभ्यर्थियों ने मांग की कि सरकार उनकी समस्याओं पर जल्द से जल्द पहल करे ताकि वे भी शिक्षक बनकर शिक्षा व्यवस्था में योगदान दे सकें.