झारखंडPosted at: अगस्त 16, 2025 Breaking: रामदास सोरेन का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, थोड़ी देर में रांची के लिए होगा रवाना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामदास सोरेन का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. फ्लाइट से दिल्ली से रांची लाया जाएगा. लगभग 10 बजे बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट,रांची पार्थिव शव पहुंचेगा. रांची एयरपोर्ट से झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा, उसके बाद झारखंड विधानसभा में श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा क्षेत्र घाटशिला ले जाया जाएगा, घाटशिला के मौभंडार मैदान में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जिसके बाद लगभग शाम 4:00 तक पैतृक निवास घोड़ाबांधा में अंत्येष्टि किया जाएगा. झारखण्ड शिक्षा मंत्री रामदोस सोरेन ने कल दिल्ली के अपोलो अस्तिपताल में उन्होंने ली थी अंतिम सांस.