
News11, News11 News, News11 Bharat, Jharkhand, Jharkhand News, Independence Day, 79th Independence Day,, Palamu News, Shibu Soren
संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: झामुमो के स्थानीय जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन झामुमो अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में हुआ, जहाँ उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अपने संस्थापक नेता को याद करते हुए माहौल भावुक हो उठा. कार्यकर्ताओं को हौसला देते हुए उदास स्वर में श्री सिन्हा ने कहा, "आज हमारे बीच गुरुजी नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनके संघर्ष की कहानियाँ हमेशा हमारे साथ रहेंगी. दिशाेम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन जी हमारे लिए सदा प्रेरणा स्रोत रहेंगे और हमें सही राह दिखाते रहेंगे." उन्होंने आगे कहा, "आज हम स्वतंत्रता दिवस पर जिस तरह अपने महान नेताओं को याद कर रहे हैं, उसी तरह झारखंड का हर बच्चा गुरुजी को हमेशा याद रखेगा. यह दिन केवल स्वतंत्रता के अधिकार का एहसास कराने वाला नहीं है, बल्कि यह हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाता है. यह हमें प्रेरित करता है कि हम देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और सजग नागरिक बनें, साथ ही हिंसा, असमानता, भ्रष्टाचार और अशिक्षा के खिलाफ निरंतर संघर्ष करें. माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में झारखंड भी पूरे देश के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है, उन्होंने दिखा दिया है कि गांव और शहर दोनों से कैसे जुड़ा जाता है और दोनों को आगे बढ़ाया जाता है." साथ ही झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर स्थानीय प्रशासन से मांग की कि गुरुजी की प्रतिमा पलामू जिले में स्थापित की जाए, जो हमें प्रेरित करते रहे.
