प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बरवाडीह बाजार स्थित सामुदायिक भवन में क्रिएटिव कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्मरण शक्ति, तीव्रता और बौद्धिक क्षमता पर आधारित विभिन्न खेल शामिल किए गए, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता को परखने और बढ़ाने के साथ-साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना था.
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 4 बजे मुख्य अतिथि बरवाडीह पंचायत की मुखिया कालो देवी ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करते हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाते हैं.
प्रतियोगिता में क्रिएटिव कंप्यूटर सेंटर के कई छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी योग्यता और कौशल का परिचय दिया. आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर क्रिएटिव कोचिंग सेंटर के संस्थापक अरविंद कुमार ने कहा कि संस्था हमेशा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है. उन्होंने घोषणा की कि प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए कोचिंग सेंटर हर संभव मदद करेगा और जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग भी प्रदान करेगा.