न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 16 अगस्त से देश के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. खासकर झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना जताई गई है.
झारखंड में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 19 अगस्त को कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में 17 से 21 अगस्त तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. बारिश के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना बनी रहेगी. रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा और संथाल परगना के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बताई गई है.
ओडिशा और बंगाल से जुड़े मौसम तंत्र का असर
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका सीधा असर झारखंड और पश्चिम बंगाल पर पड़ सकता है. 17 और 18 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश की संभावना है.