सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्क: ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र शास्त्री चौक, भुरकुंडा द्वारा मंगलवार को भी दस दिवसीय "नशामुक्त भारत अभियान एवं दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम सीसीएल हॉस्पिटल भुरकुंडा एवं उप डाकघर सौंदा डी में नशा मुक्त अभियान चलाया गया. हास्पीटल के सीएमो डाक्टर अनूप टोप्पो ने अभियान को समाज के आवश्यक बताया और शुभ कामनाएं भी दिए उन्होंने कहा कि जन जन तक नशामुक्ति की जागरूकता आवश्यक पहल है. उपडाकघर सौंदाडी के सब पोस्ट मास्टर संजय कुमार सिंह ने भी सहर्ष अभियान में भाग लिया और कहा कि यह अभियान में सभी को जोड़ने का पुण्य कार्य करना चाहिए.
राजयोगा एक्सपर्ट बीके रामदेव ने सभी से अग्रह कर बीड़ी , सिगरेट, शराब गुटखा, पान मसाला आदि छोड़ने का संकल्प दिलाया और नशा से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया. आगे कहा कि नशा तन मन धन तीनों को ही नाश करता है. राजयोग मेडिटेशन सीखने से हम सहज ही दुर्व्यसनों से छूट सकते हैं.
भुरकुंडा सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने सभी भाई बहनों को नशा दान संकल्प करा कर आत्म स्मृति का तिलक लगाकर, ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर एवं मुख मीठा करा सुखमय जीवन की शुभकामना की. आगे बहन रोशनी ने कही कि ज्योतिर्लिंग बाबा भोलेनाथ का इस पवित्र वरदान लेने के लिए आप सच्चे दिल से उनको याद करें और उनके द्वारा दिया जा रहा सत्य ज्ञान को स्थानीय सेवाकेंद्र में आकर प्राप्त अवश्य कीजिए ताकि आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो जायेगा. बीके प्रकाश ने अपना अनुभव साझा कर संस्था का परिचय दिया.