सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र शास्त्री चौक भुरकुंडा द्वारा बुधवार को भी दस दिवसीय नशामुक्त भारत अभियान एवं दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत पतरातू प्रखंड कार्यालय में नशा मुक्त अभियान चलाया गया. इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने अभियान को सराहा और नशामुक्ति फार्म भरकर लोगों को आह्वान किए कि पवित्र माह सावन में भोलेनाथ बाबा पर दुर्व्यसन चढ़ाये और शुभकामनाएं भी दिए. उन्होंने कहा कि जन जन तक नशामुक्ति की जागरूकता आवश्यक पहल है. सहर्ष अभियान में भाग लिया और कहा कि यह अभियान में सभी को जोड़ने का पुण्य कार्य करना चाहिए. राजयोगा प्रशिक्षक बीके रामदेव ने सभी से अग्रह किया कि नशे के साथ साथ काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार आदि बुराइयां भी छोड़ने का संकल्प भी लेना चाहिए. आगे कहा कि पंच विकार भी मानव नाश का कारण बनता है. राजयोग मेडिटेशन सीखने से हम सहज ही इन मानसिक बुराइयों से छूट सकते हैं. हमें इसका अभ्यास नित्य दिन करना चाहिए.
सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने नशा दान का संकल्प करा कर आत्म स्मृति का तिलक लगाकर, ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधकर एवं मुख मीठा करा सुखमय जीवन की शुभकामना की. आगे बहन रोशनी ने कही कि भोलेनाथ का इस पवित्र माह में वरदान लेने के लिए उन्हें पहचाने और आप सच्चे दिल से उनको याद करें और उनके द्वारा दिया जा रहा सत्य ज्ञान को स्थानीय सेवाकेंद्र में आकर प्राप्त अवश्य कीजिए ताकि आपका जीवन खुशियों से भरपूर हो जायेगा. बीके प्रकाश ने अपना अनुभव साझा कर संस्था का परिचय दिया.