झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 24, 2025 युवक को सांप ने कांटा, उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर
न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड के हफूआ गांव में बुधवार की रात को एक युवक मंगरा महली, पिता चानो महली को जहरीला सियारचंदा सांप ने काट लिया. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे स्नेक एंटी वेनम दिया। साथ ही उचित इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है बताया जाता है कि मंगरा महली लकड़ी निकाल रहा था. इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. इसके बाद शराब पिए हुए युवक मंगरा महली ने सांप को पटक पटक कर मार डाला.