अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, बुंडू में बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान में विभाग के पदाधिकारी भलेरियन खलखो, प्रधान अग्निक चालक विनोद कुमार और अग्निक चालक रहमत अंसारी ने भाग लिया. उन्होंने आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी. मौके पर मौजूद विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को आग बुझाने की विधियों का व्यावहारिक प्रदर्शन भी कराया गया. सभी प्रतिभागियों ने सक्रियता से प्रशिक्षण लिया और आपदा के समय सही प्रतिक्रिया देने की तैयारी की.
विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने अग्निशमन विभाग के प्रति आभार जताते हुए इस प्रकार के शिविरों को आवश्यक और लाभकारी बताया.