सुमित कुमार पाठक / न्यूज 11 भारत
पतरातु /डेस्क : पतरातू प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बलकुदरा के पंचायत भवन में मंडल अध्यक्ष लखन मुंडा कि अध्यक्षता एवं मुखिया विजय मुंडा के संचालन में बलकुदरा पंचायत कमेटी के गठन को लेकर बैठक कि गई.
जिसमें मुख्य रूप से बतौर अतिथि प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल उपस्थित हुए | वही सर्वसम्मति से पंकज प्रसाद का नाम पंचायत अध्यक्ष के रूप में आया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया|वहीं प्रखंड अध्यक्ष ने नव चयनित पंचायत अध्यक्ष को चार दिनों में अपनी 12 सदस्यीए कोर कमेटी सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों से सर्वसम्मति बनाकर सूची मंडल अध्यक्ष को सुपुर्द करने का निर्देश दिया है. जिन्हें जल्द ही पंचायत में आकर जिला अध्यक्ष प्रभारी पर्यवेक्षकएवं प्रखंड अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से युवा प्रदेश महासचिव अमर यादव,मुखिया विजय मुंडा जिला सचिव खुशबू देवी प्रखंड उपाध्यक्ष संजय यादव, अजय यादव, राजेन्द्र प्रसाद,डॉली देवी,जिगना देवी राम किशुन प्रसाद बासुदेव यादव ,जयनाथ मुंडा सहित दर्जनों उपस्थित थे.