न्यूज 11 भारत
रांचीः उत्तर प्रदेश में साथ जीने मरने की कसमें वाले दो प्रेमियों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यह मामला प्रयागराज का है जहां एक प्रेमी युगल एक-दूसरे के प्यार में इतने फना हो गए कि मरने के लिए प्रयागराज स्थित नैनी ब्रिज पहुंच गए. नदी के पुल पर चढ़कर प्रेमिका ने तो छलांग लगा ली, लेकिन प्रेमी ने छलांग नहीं लगाई. वहीं जब प्रेमिका ने देखा कि प्रेमी छलांग नहीं लगा रहा है, तो वह नदी से तैरकर बाहर आ गई और सीधा थाना पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा ली.
गनीमत रही कि प्रेमिका को तैरना आता था. वहीं जब प्रेमिका तैरकर नदी के किनारे पहुंची, प्रेमी मौके से नौ-दो ग्यारह हो गया था, जिससे नाराज होकर प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रेमी की शादी से नाराज थी प्रेमिका, हो रही थी लड़ाई
जानकारी के मुताबिक, 32 साल की शादीशुदा महिला को 30 साल के शख्स से प्यार हो गया था. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं. हालांकि, इस प्यार में खटास अचानक तब आई, जब महिला अपने बच्चों के साथ पुणे घूमने चली गई. उस दौरान प्रेमी ने शादी कर ली, जब वह पुणे से घूमकर वापस आई तो उसे प्रेमी के शादी की खबर मिली, जिससे वह खफा हो गई. इसके बाद प्रेमिका की अपने प्रेमी से दुल्हन को बार-बार तलाक देने की बात कह कर लड़ाई-झगड़े होने लगी. दुल्हन को तलाक देने के बाद प्रेमिका खुद से प्रेमी को शादी करने की बात कहा करती थी. बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों लड़ते-झगड़ते परेशान हो गए. जिसके बाद दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने यूपी के प्रयागराज के नए ब्रिज में कूद कर जान देने की प्लानिंग बनाई. और दोनों जान देने के लिए नैनी ब्रिज पहुंच गए. जहां पर प्रेमिका ने छलांग लगाई लेकिन प्रेमी नदी में नहीं कूदा. वहीं प्रेमिका के नदीं में छलांग लगाने से प्रेमी मौके से फरार हो गया.
प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ कराई FIR दर्ज
यूपी के प्रयागराज में दो प्रेमियों के इस तरह का अजीबोगरीब मामला पहली बार सामने आया है. जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या न करने पर एफआईआर दर्ज करवाई है. शादीशुदा प्रेमिका ने अपने शादीशुदा प्रेमी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रयागराज के कीडगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर हत्या के प्रयास, मोबाइल फोन को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.