झारखंडPosted at: मई 05, 2025 बोकारो थर्मल पुलिस ने कोनार नदी से बरामद किया तीन दिनों से लापता युवक मो सागीर का शव
राजेश कुमार /न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कोनार नदी से पुलिस ने एक 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान बोकारो थर्मल राजाबजार गांव निवासी मो सागीर के रूप में किया गया. मृतक युवक 3 मई से लापता था जिसका गुमशुदगी की शिकायत बोकारो थर्मल थाना की पुलिस से की गई थी. मृतक युवक का दिमागी सन्तुलन ठीक नहीं था. मृतक युवक का पत्नी सहित दो छोटे छोटे बच्चे है.बोकारो थर्मल थाना के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. बोकारो जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो के प्रतिनिधि मंजूर आलम ,दीपक वर्मा,खीरू यादव आदि लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजन को आपदा विभाग द्वारा आर्थिक सहयोग दिलवाने में मदद करने की अपील किया.