संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए.
उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन की गंभीरतापूर्वक सुनवाई की तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं विधिसम्मत निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
- जनता दरबार के दौरान मुख्यतः निम्नलिखित विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए–
- भूमि विवाद संबंधी मामलों का समाधान.
- मुख्यमंत्री मायका सम्मान योजना अंतर्गत लाभ में विलंब.
- गम्हरिया प्रखंड, लहकोठी कांड्रा में रैयती भूमि पर मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के निर्माण में बाधा.
- निमडीह प्रखंड में डायन-प्रताड़ना के मामले में प्राथमिकी दर्ज न होने.
- निमडीह प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने एवं योजनाओं की प्रगति संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग.
- वृद्धा पेंशन योजना का लाभ बंद होना.
- मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र लाभुकों को लाभ प्रदान करने की मांग.
- जंगली हाथियों द्वारा रसुनिया गांव के दर्जनों घरों पर हमले से घरों, फसलों एवं सामानों की क्षति का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा एवं योजनाओं के तहत लाभ उपलब्ध कराने की मांग.
- उपायुक्त ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: आयुष निदेशालय ने पतरातू में लगाया मेडिकल कैंप , जांच के साथ निःशुल्क दवा का वितरण