झारखंड » बोकारोPosted at: जून 29, 2024 बोकारो डीडीसी बने राज्य के खेल निदेशक, गिरजा शंकर होंगे बोकारो के नये डीडीसी
कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो के डीडीसी संदीप कुमार को राज्य के नये खेल निदेशक के पद पर पदस्थापित किया है. झारखंड सरकार ने खेल निदेशक सुशांत गौरव को पद से हटा दिया है. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर सूचित किया है. वहीं, संयुक्त सचिव उत्पाद विभाग गिरजा शंकर प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए, डीडीसी बोकारो के पद पर पदस्थापित किया गया है. इधर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित अनंत कुमार को स्थानांतरित करते हुए अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है.